Akshay Kumar Biography in Hindi | अक्षय कुमार जीवन परिचय, फिल्मी करियर

Akshay Kumar Biography in Hindi – अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेंजेटर भी हैं। वे अपने अद्भुत अभिनय और हैरान कर देने वाले स्टंट व एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार के अंदर बेहतरीन मार्शल आर्टस की कला भी विद्यमान है। उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी सफर में एक्शन, नेगेटिव, कॉमेडी, रोमांटिक, सभी तरह के किरदारों अपनी शानदार भूमिका निभाई है।

और अपनी अदाकारी से लाखों प्रशंसकों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। आज हम आपको अक्षय कुमार के जीवन परिचय (Akshay Kumar Biography in Hindi) और फ़िल्मी करियर के बारे में बताएंगे।

Akshay Kumar Biography in Hindi

Akshay Kumar Biography in Hindi

वास्तविक नाम राजीव हरी ओम भाटिया
जन्म तिथि जन्म 9 सितंबर 1967
जन्म स्थान अमृतसर, पंजाब
पिता का नाम हरि ओम भाटिया
माता का नाम अरुणा भाटिया
बहन का नाम अलका भाटिया
पत्नी का नाम ट्विंकल खन्ना
बेटा आरव
बेटी नितारा
स्कूल डॉन बोस्को हाई स्कूल, मिरीक, दार्जिलिंग
कालेज गुरु नानक खालसा कॉलेज (किंग्स सर्किल) मुंबई
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
व्यवसाय फिल्म अभिनेता और निर्माता
डेव्यू फिल्म सौगंध 1991

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Akshay Kumar 9 सितम्बर 1967 में पंजाब के अमृतसर में राजीव हरि ओम भाटिया के घर जन्में थे। अक्षय के पिता स्वर्गीय हरि ओम भाटिया इंडियन आर्मी में सैनिक के रुप में अपनी सेवाएं देते थे, हालांकि बाद में वे आर्मी छोड़कर यूनिसेफ में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हो गए थे। जब अक्षय काफी छोटे थे, तभी वे अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए थे। इनकी मां अरुणा भाटिया एक घरेलू महिला हैं। अक्षय को अपनी मां से काफी लगाव है, यही नहीं वे अपना हर बर्थडे अपनी मां के साथ सेलिब्रेट करते हैं। अक्षय के अलावा उनकी एक बहन अलका भाटिया भी हैं।

अक्षय कुमार की शिक्षा (Akshay Kumar Education)

अक्षय कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा दार्जलिंग के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया। वहीं शुरु से ही मार्शल आर्ट्स अथवा ताइक्वांडो की तरफ दिलचस्पी होने की वजह से वे स्कूल के दिनों से ही इस तरह की प्रतियोगिता में भी शामिल होते रहते थे। इसके बाद अक्षय कुमार ने थाईलैंड के बैंकॉक में रहकर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली थी और वहां पर उन्होंने एक शेफ (बवर्ची) के रुप में भी काम किया था। वहीं मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया था।

अक्षय कुमार का फिल्मी करियर (Akshay Kumar film career)

मॉडलिंग असाइमेंट पूरे करने के बाद एक एक्टर के तौर पर अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म सौगंध से की थी, हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी। उन्हें अपनी फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में कुछ ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद जब उन्होंने एक्शन, थ्रिलर फिल्म “खिलाड़ी” की सीरीज में काम किया, तब उन्होंने वे खुद बॉलीवुड के सफल हीरो के रुप में खुद को स्थापित करने में सफल हो सके और वे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के रुप में जाने गए।

Akshay Kumar Khiladi Series

आपको बता दें कि Akshay Kumar, खिलाड़ी नाम के टाइटल की करीब 8 फिल्मों में अभी तक अभिनय कर चुके हैं। जिनमें से खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मै खिलाड़ी तू अनाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, खिलाड़ी 786, खिलाड़ी 420, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी आदि शामिल हैं।

Akshay Kumar romantic Movies

Akshay Kumar ने रोमांटिक फिल्में जैसे धड़कन, अंदाज, ये दिल्लगी, और अंदाज में काफी शानदार अभिनय किया है। यही नहीं अक्षय कुमार ने फिल्म हेराफेरी, हाउसफुल, वेलकम, गरम मसाला, मुझसे शादी करोगी समेत कई कॉमेडियन फिल्मों मे काम कर खुद को एक बेहतर हास्य कलाकार के रुप में भी साबित किया है। हालांकि अक्षय कुमार को अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा था।

उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं थी, हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी और वे ईमानादरी और मेहनत के साथ अपने करियर में आगे बढ़ते रहे।

Akshay Kumar ki Shadi

Akshay Kumar 17 जनवरी 2001 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के बाद दोनों को दो बच्चे हुए जिनके नाम आरव और नितारा हैं। वे अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं।

पुरस्कार और नामांकन (Awards and Nominations)

फिल्मफेयर पुरस्कार 2 अजनबी (2002), गरम मसाला (2006)
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार एयरलिफ्ट, रूस्तम (दोनों 2016)
द एशियन अवार्ड्स 2011 में सिनेमा में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए
ज़ी सिने अवार्ड्स जॉली एलएलबी 2 (2018)

अक्षय कुमार की हिट मूवी – Akshay Kumar Movie List

खिलाडी 5 जून 1992 5 जून 1992
मोहरा 1 जुलाई 1994
संघर्ष 3 सितम्बर 1999
हेरा फेरी  31 मार्च 2000
अजनबी 21सितम्बर 2001
हां मैने भी प्यार किया 15 फरवरी 2002
अंदाज 23 मई 2003
खाकी 23 जनवरी 2004
मुझसे शादी करोगी 30 जुलाई 2004
फिर हेरा-फेरी 9 जून 2006
गरम मसाला 2 नवंबर 2005
नमस्ते लन्दन 23 मार्च 2007
भूल-भुल्लैया 12अक्टूबर 2007
वेलकम 21 दिसम्बर 2007
हे बेबी 24 अगस्त 2007
सिंह इज किंग 8 अगस्त 2008
हाउसफुल 30 अप्रैल 2010
देसी बॉयज 25 नवंबर 2011
राऊडी राठौड 1 जून 2012
ओह माई गॉड 28 सितम्बर 2012
स्पेशल 26 5 फरवरी 2013
हॉलीडे 6 जून 2014
बेबी 23 जनवरी 2015
गब्बर इस बेक 1 मई 2015
एयरलिफ्ट 22 जनवरी 2016
जॉली एलएलबी 10 फरवरी 2017
रुस्तम 12 अगस्त 2016
टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त 2017
पेडमैन 9 फरवरी 2018
मिशन मंगल 15 अगस्त 2019
गुड न्यूज 27 दिसंबर 2019
लक्ष्मी बम 9 नवंबर 2020
बेल बॉटम 19 अगस्त 2021
अतरंगी रे 24 दिसंबर 2021
सूर्यवंशी 5 नवंबर2021

अक्षय कुमार मूवी 2022 (Akshay Kumar Movie 2022)

अक्षय कुमार की साल 2022 में रिलीज हुई हिट फिल्मों के नाम और Box Office Collection

संम्राट पृथ्वीराज 3 जनवरी 2022 68.05 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे 18 मार्च 2022 49.98  करोड़ रुपये
रक्षा बंधन 11 अगस्त 2022 44.39 करोड़ रुपये
रामसेतु 15 अक्टूबर 2022 70 करोड़ रुपये

Net Worth of Akshay Kumar

Akshay Kumar एक मूवी करने के लिए 25 से 40 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा ब्रांड एम्बेस्डर करने के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज लेते हैं। अक्षय कुमार 200 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट भी की है। इससे भी उनकी इनकम हो जाती है। अब बात करते हैं अक्षय कुमार की Net Worth की तो Akshay Kumar की Net Worth 1870 करोड़ है और पिछले तीन सालों में अक्षय कुमार की Net Worth में 80% की वृद्धि हुई है।

Akshay Kumar Car Collection

Akshay Kumar की Complete Car Collection की कीमत 20 करोड़ से भी ज्यादा की है। अक्षय कुमार के पास एक Mercedes-Benz GLS है जिसकी कीमत 90 लाख रूपए है अक्षय के पास एक Porsche Skin है जिसकी कीमत 2 करोड़ है अक्षय कुमार के पास एक Rolls Royce Python है जिसकी कीमत 10 करोड़ है उनके पास एक Continental Super Car है जिसकी कीमत 4 करोड़ है इसके अलावा अक्षय कुमार के पास 3 करोड़ की कीमत वाली Range Rover और एक Mercedes-Benz EL 305 CDI भी है जिसकी कीमत 80 लाख रूपए है इसके आलावा अक्षय के पास 30 लाख की कीमत वाली Honda CRV भी है।

अक्षय से जुड़े चर्चित विवाद (Famous controversy Related to Akshay)

अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में सफलता के नए आयामों को हासिल किया है, इसके साथ ही वे अपने सोशल वर्क को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं, हालांकि इन सबसे बाबजूद भी उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ चुका है। उनसे जुड़े कुछ चर्चित विवाद इस प्रकार हैं- अक्षय कुमार को हाल में ही अपनी कनाडियन नागरिकता को लेकर ट्रोल्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था, दरअसल अक्षय कुमार पर उनके द्धारा देशभक्ति पर की गई फिल्मों और विज्ञापन के लिए भी देशभक्ति का दिखावा करने का आरोप लगा था।

इसके अलावा चुनाव में वोट नहीं देने के बारे में पूछे जाने के सवाल को वे अक्सर टालते रहते थे, जिसके चलते उन्हें लोगों की अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। इस विवाद के बाद अक्षय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने कनाडियन नागरिकता छोड़ दी है और इंडियन पासपोर्ट के लिए एप्लाई कर दिया है।

अक्षय कुमार, साल 2018 में रिलीज हुई अपनी फिल्म पेडमैन को लेकर भी काफी विवादों में रहे थे । इस फिल्म को लेकर उन पर और फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की पर राइटर रिपु दमन ने फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया था। खिलाड़ी कुमार उस दौरान भी काफी सुर्खियों में रहे जब उन्होंने एक कॉमेडी टीवी शो के दौरान मल्लिका दुआ का मजाक बनाया था, जिसके बाद ट्वीटर पर जंग छिड़ गई थी।

ट्वीटर पर मलिल्का दुआ के पिता ने उनकी जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि इस दौरान अक्षय की पत्नी ट्वींकल खन्ना ने भी अपने पति के सपोर्ट में आईं थी और बैक टू बैक कई ट्वीट किए थे। साल 2009 में मुंबई में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में जीन्स के प्रमोशन के दौरान अक्षय और ट्वींकल खन्ना को लोगों की तीखी टिप्पणियों और आलोचना का सामना करना पड़ा था, उनकी जोड़ी पर इसके प्रमोशन के दौरान पब्लिक में अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया था।

वहीं इसके लिए उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को जेल भी जाना पड़ा था। उन पर यह केस काफी दिनों तक चला था। इसके अलावा अक्षय कुमार को उस समय काफी आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने फिल्म रुस्तम में पहने गए कपड़ो को नीलामी के लिए रखा था। इस पर नौसेना के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने सैनिकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में उन्हें लीगल नोटिस भी दिया था।

FAQ

1. अक्षय कुमार का पुराना नाम क्या है?

अक्षय कुमार का पुराना नाम राजीव हरिओम भाटिया है इसके आलावा लोग उन्हें खिलाडी नाम से भी जानते हैं

2. अक्षय कुमार का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Akshay Kumar 9 सितम्बर 1967 में पंजाब के अमृतसर में राजीव हरि ओम भाटिया के घर जन्में थे।

3. अक्षय कुमार के माँ बाप कौन हैं?

अक्षय के पिता हरि ओम भाटिया इंडियन आर्मी में सैनिक के रुप में अपनी सेवाएं देते थे और उनकी माँ अरुणा भाटिया एक घरेलू महिला हैं?

4. अक्षय कुमार कौन सा नशा करते हैं?

अक्षय कुमार किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें

Akshay Kumar Upcoming Movies 

Leave a Comment

Gadar 2 में ‘तारा और सकीना’ की दिखेगी जोड़ी Salaam Venky Movie Based on a True Event An Action Hero Movie Collection Akshay Kumar Upcoming Movies Kartik Aaryan Movies