Drishyam 2 Hindi | दृश्यम 2 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों आये दिन Bollywood में कोई न कोई फिल्म रिलीज होती रहती हैं बॉलीवुड के आलावा भी कई अलग अलग भाषाओँ की भी फ़िल्में आती रहती हैं पर सभी फ़िल्में Box Office पर सफल नहीं हो पातीं कुछ ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलती है जिनमे से भी कुछ फिल्मों को ठीक ठाक सफलता मिलती है तो कुछ फ़िल्में तो सुपर डुपर हिट साबित होतीं हैं।

साल 2015 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम दृश्यम था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था यह फिल्म मलयालम फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक थी दृश्यम फिल्म की अच्छी सफलता के बाद फिल्म निर्माताओं ने दृश्यम फिल्म के दूसरे भाग को बनाया जिसे दृश्यम 2 नाम दिया आज हम आपको drishyam 2 hindi के बारे में जानकारी देंगे।

Drishyam 2 Hindi

Drishyam 2 Hindi

दृश्यम 2 से 7 साला पहले दृश्यम फिल्म आई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था फिल्म दृश्यम में भी अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे दृश्यम की दूसरी कड़ी 7 साल बाद आयी है इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म दृश्यम 2 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

फिल्म दृश्यम मलयालम भाषा की फिल्म का रीमेक है जो भारतीय थ्रिलर फिल्मों की कहानी कहने में एक पथप्रदर्शक बन गई। फरवरी 2021 में मलयालम फिल्म का दूसरा भाग सामने आया, जिसके बाद हिंदी सीक्वल पर काम किया गया।

अब, आप में से जो drishyam 2 को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, आप इसे अपने घर में आराम से देख सकते हैं क्योंकि यह जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीमिंग शुरू कर देगा। फिल्म के दिसंबर 2022 में ओटीटी पर स्ट्रीमिंग होने की पुष्टि हो गई है। फिल्म ओटीटी पर शुरू होने के बाद फिल्म को देखने के लिए आपको अमेज़न प्राइम वीडियो की सदस्यता की आवश्यकता होगी।

Read More  An Action Hero | Ayushmann Khurrana New Movie

Drishyam 2 Release Date

Drishyam 2 फिल्म 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है Drishyam 2 काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है इस फिल्म को Abhishek Pathak ने डायरेक्ट किया हैं फिल्म Drishyam 2 को 50 crore की लागत ( Budget 50 crore) से बनाया गया फिल्म ने Box Office पर 1st Day: Rs 15.38 crore, 2nd Day 21.59 crore और 3rd Day 27.17 crore की कमाई की

Drishyam 2 Cast

  1. Ajay Devgn (Vijay Salgaonkar)
  2. Tabu (Meera Deshmukh)
  3. Akshaye Khanna (IG Tarun Ahlawat)
  4. Shriya Saran (Nandini Salgaonkar)
  5. Ishita Dutta (Anju Salgaonkar)
  6. Mrunal Jadhav (Anu Salgaonkar)
  7. Rajat Kapoor (Mahesh Deshmukh)
  8. Kamlesh Sawant (Inspector Gaitonde)
  9. Samvedna Suwalka (Vijay’s Lawyer)
  10. Yogesh Soman (Inspector Vinayak Sawant)

Conclusion

हमने आपको Drishyam 2 Hindi के बारे बारे में जानकारी दी साथ ही Drishyam 2 फिल्म ने 1st, 2nd और 3rd day Box Office पर कैसे Collection किया इसके बारे में भी बताया है। दृश्यम 2 फिल्म दृश्यम का Sequel है आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment

Gadar 2 में ‘तारा और सकीना’ की दिखेगी जोड़ी Salaam Venky Movie Based on a True Event An Action Hero Movie Collection Akshay Kumar Upcoming Movies Kartik Aaryan Movies